यह बलोग हिन्दी ब्लोगरो की सहायता हेतु बनाया गया है इस ब्लॉग का कोइ आर्थिक उधेश्य नहीं है जो लोग इस क्षेत्र में नए है ये बलोग उनकी सभी शंकाओं का समाधान कर पायेगा ये धारणा रख कर इसे बनाया गया है इसमें जिन ब्लोगों की पोस्ट चोरी से लगाई गयी है,उन सभी ब्लोगरो से क्षमायाचना चाहते है आप इस ब्लॉग हेतु मागदर्शन करके हिन्दी ब्लॉग हित में जरूर मदद करे

Saturday, January 8, 2011

हिन्दी टूल किट : आई एम ई को इंस्टाल करें एवं अपने कम्प्यूटर को हिन्दी सक्षम बनावें

यह पोस्ट संजीव तीवारी जी के बलोग "आरम्भ " से ली गयी है |
कम्‍यूटर में हिन्‍दी सक्षम करने के विभिन्‍न औजार हैं एवं इन पर मेरे से पूर्व मेरे हिन्‍दी सेवी अग्रजों नें ढेरों लेख लिखे हैं। इन सबके बावजूद इधर छत्‍तीसगढ में प्रिंट मीडिया में एवं नेट पर आरंभ में कुछेक तकनीकि कलम घसीटी के बाद मेरे मित्र मुझे लगभग प्रत्‍येक दिन मेल से या फोन से मुझे इसके संबंध में पूछते हैं। प्रत्‍येक को इस संबंध में अलग अलग जानकारी देने के बजाए मैं जिस हिन्‍दी टूल का प्रयोग करता हूं उसके संबंध में अपने शव्‍दों में जानकारी प्रस्‍तुत कर रहा हूं। मैं कम्‍प्‍यूटर में हिन्‍दी टाईपिंग के लिए पहले डब्‍लू एस में अक्षर, पेजमेकर में श्री लिपि फिर वर्ड में कृतिदेव एवं क्‍वार्क में चाणक्‍य फोंट पर काम करता था। मेरी उंगलियां रेमिंगटन एवं गोदरेज कीबोर्ड के अनुसार काम करती हैं। आईएमई से मैनें वही यूनीकोड हिन्‍दी फोंट कीबोर्ड पाया जो मैं कम्‍प्‍यूटर पर डॉस के समय से लगभग पंद्रह-बीस वर्ष से प्रयोग कर रहा हूं। देखें क्रमबद्ध संस्‍थापना निर्देश (एक्‍सपी के लिए) -

नीचे दिये लिंक को क्लिक कर IME हिन्दी टूल किट डाउनलोड करें, यह लिंक श्रीश शर्मा जी द्वारा सहेजा गया है इसका आकार 1.23 एमबी है  -

इसे क्लिक कर अपने कम्‍प्‍यूटर में इस टूल का ईएक्‍सई फाईल डाउनलोड कर लेवें.



फिर इस ईएक्‍सई फाईल को क्लिक करें व इंस्‍टाल प्रक्रिया आरंभ करें 'नेस्‍ट' 'नेस्‍ट' से आगे बढें.


जब पूर्ण रूप से यह टूल इंस्‍टाल हो जायेगा तब यह विंडो आयेगा जिसमें आपके कम्‍प्‍यूटर को रिस्‍टार्ट करने को पूछा जायेगा, यहां आप नो ....... विकल्‍प को चुने और फिनिश को क्लिक कर देवें.


अब स्‍टार्ट - सेटिंग - कन्‍ट्रोल पैनल में जावें. जब आप कन्‍ट्रोल पैनल को क्लिक करेंगें तो यह विंडो खुलेगा . इसमें आप डेट टाईम एण्‍ड रिजनल आप्‍शन को क्लिक करें-


अब यह विंडो खुलेगा इसमें रिजनल लैग्‍वेज सेटिंग को क्लिक करें (एक्‍सपी के अन्‍य वर्जनों में यदि यह प्रक्रिया कुछ अलग हो फिर भी हमें रिजनल लैग्‍वेज सेटिंग में आना है)-


रिजनल लैग्‍वेज सेटिंग को क्लिक करने पर यह नया विडो खुलेगा जिसमें आप लैंगवेज टैब को क्लिक करें -



अब डिटैल को क्लिक करें -


इस विंडो में एड बटन को क्लिक करें -


फिर यह विंडो आयेगा । इसमें इनपुट लैंगवेज के डाउन एरो की को क्लिक करें - इससे विभिन्न भाषाओं की एक लंबी लिस्ट निकलेगी जिसमें से Hindi को सलेक्ट करें एवं ओके बटन क्लिक करें -


अब Hindi भाषा आपके कम्प्यूटर में संस्‍थापित हो गई, अब हमें अपने कम्प्यूटर में अपने पसंद का कीबोर्ड चयन करना है जो इस प्रोगरेम से प्राप्‍त होगा इसके लिये इस विंडो के हिन्‍दी ट्रेडीशनल के डाउन एरो को क्लिक करें - इससे विभन्‍न भाषाओं के की बोर्ड की लिस्‍ट सामने आयेगी जिसमें से आईएमई की बोर्ड सलेक्‍ट करने के लिए नीचे जाईये यहां आईएमई को सलेक्‍ट करिये -


ओके बटन को क्लिक करें -



आपके सिस्‍टम में आईएमई इंस्‍टाल हो चुका । अब आपके कम्‍प्‍यूटर को ओके बटन दबाकर रिस्‍टार्ट करें -


रिस्‍टार्ट होने के बाद आपके कम्‍प्‍यूटर के बार में या उपर दाहिनी ओर EN लिखा हुआ दिखेगा । यह प्रदर्शित करता है कि आपके कम्‍प्‍यूटर में अंग्रेजी के अतिरिक्‍त कोई अन्‍य भाषा भी संस्‍थापित है. यदि यह उपर दाहिनी ओर नीचे दिये गये चित्र की तरह दिखाई देता है तो उसे मिनिमाईज  कर लें -


आप अपने कम्‍प्‍यूटर के वर्ड, नोट पैड या कोई अन्‍य प्रोगरेम को चलाने के बाद इस टूल से वहां हिन्‍दी में आफलाईन होते हुए भी लिख सकेंगें एवं अपने पोस्‍ट की सामाग्री को आनलाईन होने से पहले भी लिखकर सहेज सकते हैं. इससे आप इंटरनेट में हिन्‍दी सर्च करने एवं ब्‍लागर में पोस्‍ट करने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं. आवश्‍यक यह है कि जब जहां पर हिन्‍दी लिखना हो उस प्रोगरेम को चालू करके; आपके कम्‍प्‍यूटर के निचले बार में दाहिनी ओर दिख रहे EN को क्लिक करें; वहां हिन्‍दी के लिए विकल्‍प मिलेगा, EN को क्लिक करने पर एक मिनी टैग खुलेगा जिसमें से Hindi को चयन करें -


हिन्‍दी को चयन करने पर साईडबार में कीबोर्ड का चित्र आ जायेगा, एवं EN की जगह HI दिखने लगेगा। अब यहां अपने पसंद के कीबोर्ड के चयन के लिये इस कीबोर्ड को क्लिक करना होगा -



 यहां आठ प्रकार के कीबोर्ड विकल्‍प मौजूद हैं जिसमें फोनेटिक कीबोर्ड जिससे आप अंग्रेजी में टाइप करेंगें तो हिन्‍दी में लिखायेगा वह पहला विकल्‍प है एवं रेमिंगटन की बोर्ड दूसरा, जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं -


यह प्रकिया आप अपने वर्ल्ड प्रोस्सेसर या ब्लॉगर मे अपनाकर हिन्दी लिख सकते है ! हिन्‍दी में चैट कर सकते हैं, हिन्‍दी में आरकुट स्‍क्रैप लिख सकते हैं -


यह इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर, ओपेरा या फायर फाक्‍स में भी काम करता है जैसे कि आपको इंटरनेट के सर्च आप्‍शन में कोई हिन्‍दी शव्‍द खोजना है तो आप EN को HI करें एवं अपने जाने पहचाने की बोर्ड से हिन्‍दी टाईप कर सर्च करें । यह किसी भी मेल, आरकुट, मैसेंजर में हिन्‍दी को सक्षम बनाता है और जब आप EN को HI करते है तब किसी भी प्रोगरेम में हिन्‍दी में लिखना संभव करता है । यहां यह बात ध्‍यान में रखने योग्‍य है कि जब आप कम्‍प्‍यूटर चालू करते है तो लैंगवेज बार में EN लिख रहता है जैसे ही आप कोई प्रोगरेम, जिसमें कि आप हिन्‍दी में लिखना चाहते हैं, खोलते हैं उसके बाद EN को HI करें तब यह आईएमई उस प्रोगरेम के लिए सक्षम हो पाता है जैसे ही आप उस प्रोगरेम को मिनिमाईज या बंद करते हैं लैंगवेज बार पुन: EN दिखाने लगता है यानी तब अंग्रेजी सक्षम हो जाता है । प्रत्‍येक प्रोगरेम के लिए आपको प्रोगरेम खोलने के बाद EN को HI करना है बस फिर जहां हिन्‍दी में टाईप करना है वहां क्लिक कर कर्सर लाईये और शुरू हो जाईये ।



(चित्रों को स्‍पष्‍ट देखने के लिए उसे क्लिक करें)



यदि आप अपने किसी पुराने लेख या कविता जो कृति देव, श्रीलिपि या चाणक्‍य या अन्‍य फोंट में है उसे यूनिकोड मंगल में बदलना चाहते हैं तो इस ब्‍लाग के साईडबार में दिये लिंक का प्रयोग करें.



संजीव तिवारी

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्नः( बलोग के संदर्भ में )

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्नः( ये पोस्ट गुगल सेवा द्वारा की गयी नक़ल है )

  1. मैं ब्लॉगर खाता कैसे बनाऊँ?
  2. मैं ब्लॉगर ब्लॉग कैसे बनाऊँ?
  3. मैं ब्लॉगर कैसे पोस्ट करूँ?
  4. मैं तस्वीरें कैसे पोस्ट करूँ?
  5. मैं लॉगइन नहीं हो पा रही/रहा. मैं क्या करूँ?
  6. मैं ब्लॉग कैसे हटाऊँ?
  7. मैं अपना खाता कैसे रद्द करूँ?
  8. क्या मेरा ऐसा ब्लॉग हो सकता है, जिस पर एक से अधिक व्यक्ति पोस्ट करें?
  9. मैं अपनी प्रोफ़ाइल में अपनी तस्वीरें कैसे जोड़ सकती/सकता हूँ?
  10. मैं अपने बाहरी वेब होस्ट में FTP (या sFTP) संपर्क कैसे सेटअप करूँ?
  11. अपने ब्लॉग पर मैं कस्टम डोमेन का प्रयोग कैसे करूँ?
  12. ब्लॉगर मोबाइल कैसे काम करता है?
  13. मैं अपनी पोस्ट को लेबल कैसे करूँ?
  14. मैं अपने ब्लॉग में AdSense कैसे जोड़ूँ?
  15. मैं अपने ब्लॉग के लिए साइट फ़ीड कैसे सक्षम करूँ?
  16. "ध्वज" बटन क्या है?
  17. मैं अपने ब्लॉग पर टिप्पणियाँ कैसे मॉडरेट करूँ?
  18. मैं ब्लॉगर की रूपाकार विशेषता का प्रयोग कैसे करूँ?
  19. मेरे पोस्टिंग फ़ॉर्म पर शब्द पुष्टिकरण क्यों है?
  20. मेरा ब्लॉग अक्षम क्यों किया गया है?
  21. क्या मैं पोस्टिंग के समय कुँजीपटल शॉर्टकट का प्रयोग कर सकती/सकता हूँ?
  22. मैं लिप्यंतरण विशेषता का प्रयोग कैसे करूँ?
  23. मैं ब्लॉगर के पोस्ट संपादक का प्रयोग कैसे करूँ?
  24. मैं अपने ब्लॉग के लिए कस्टम डोमेन कहाँ ख़रीद सकती/सकता हूँ?
  25. मैं अपने ब्लॉग में प्रदर्शित तिथियों का फ़ॉरमेट कैसे बदल सकती/सकता हूँ?
  26. पोस्ट टेम्प्लेट क्या है?
  27. वापसी लिंक क्या हैं और मैं उनका प्रयोग कैसे करूँ?
  28. शब्द पुष्टिकरण विकल्प क्या है?
  29. क्या मैं अपने ब्लॉग के रूपाकार का HTML संपादित कर सकती/सकता हूँ?
  30. मेरे ब्लॉग का शीर्षक कहाँ प्रकट होगा?
  31. URL क्या है?
  32. "सूचीबद्ध करना" सेटिंग क्या करती है?
  33. एन्कोडिंग सेटिंग क्या करती है?
  34. FTP सर्वर क्या है?
  35. पथ क्या है?
  36. सूची के मुकाबले समूचे ब्लॉग को पुनः प्रकाशित करने में क्या अंतर है?






1. मैं ब्लॉगर खाता कैसे बनाऊँ?
.ब्लॉगर मुख्यपृष्ठ पर "अब अपना ब्लॉग बनाएँ" बटन क्लिक करें अगले पेज पर आपको Google खाता बनाने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा. आप अन्य Google सेवाओं पर भी अपने Google खाते का प्रयोग कर सकते हैं. यदि आपके पास पहले से ही Google खाता है, शायद Gmail, Google Groups, या Orkut से, तो कृपया पहले साइन इन करें. साइन इन करने के बाद आपको प्रदर्शन नाम दर्ज करना होगा और ब्लॉगर की सेवा की शर्तें स्वीकार करनी होंगी. यह कर लेने के बाद, आपको ब्लॉग बनाने और शुरू करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा!



2. मैं ब्लॉगर ब्लॉग कैसे बनाऊँ?
ब्लॉगर की होस्टिंग सेवा, ब्लॉग*स्पॉट पर मुफ़्त ब्लॉग बनाने से पहले आपको, blogger.com पर पहले ही खाता बना लेना होगा. जब आप blogger.com पर लॉगइन हो जाएँ, तो "ब्लॉग बनाएँ" लिंक क्लिक करें. चरण 2 पर, शीर्षक और पता (यूआरएल) दर्ज करें. आपको पेज पर प्रदर्शित पुष्टिकरण शब्द भी टाइप करना होगा. जब आप यह कर लें, तो "जारी रखें" क्लिक करें. चरण 3 पर, आप अपने ब्लॉग के लिए टेम्प्लेट चुन सकते हैं; जब आप इसे प्रकाशित करेंगे, तो यह ऐसा दिखेगा. फिर, ब्लॉगर आपका नया ब्लॉग बनाएगा और ब्लॉगस्पॉट पर आपका स्पॉट आरक्षित करेगा. जैसे ही आप अपनी पहली पोस्ट भेजेंगे, आपका पेज आपके चुने गए पते पर प्रकट होगा.


3. मैं अपने ब्लॉग पर कैसे पोस्ट करूँ?
डैशबोर्ड पर ब्लॉग के आगे "नई पोस्ट" लिंक क्लिक करें, जिसे आप पोस्ट करना चाहेंगे. इसके बाद, आपको नई पोस्ट बनाएँ पेज दिखेगा. अपने पोस्ट को शीर्षक देने से शुरू करें (वैकल्पिक), और फिर स्वयं पोस्ट को दर्ज करें. जब आप पूरा कर लें, तो यह सुनिश्चित करने के लिए "पूर्वावलोकन" क्लिक करें कि यह जाने के लिए तैयार है. जब आप अपनी पोस्ट से संतुष्ट हो जाएँ, तो "प्रकाशित करें" बटन क्लिक करें. इससे आपकी नई पोस्ट प्रकाशित हो जाएगी.


4. मैं तस्वीरें कैसे पोस्ट करूँ?
आप पोस्ट संपादक की टूलबार में छवि आइकन का प्रयोग करके तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं. जब आप यह आइकन क्लिक करते हैं, तो आपको एक विंडो मिलेगी जिसमें आप अपने कंप्यूटर से एक या अधिक छवियाँ चुन सकते हैं. जो आप चाहते हैं उन्हें ढूँढ़ने के लिए बस "ब्राउज़ करें" बटन क्लिक करें. वैकल्पिक रूप से, आप अपनी पोस्ट में डालने के लिए किसी ऐसी छवि का यूआरएल दर्ज कर सकते हैं, जो पहले ही ऑनलाइन हो. यदि आप रूपाकार चुनने के लिए लिंक क्लिक करते हैं, तो आप अपनी पोस्ट में अपनी छवियों के प्रकट होने के तरीके को अनुकूलित कर सकते हैं. बाएँ, केंद्र, और दाएँ विकल्प तय करेंगे कि आपकी पोस्ट के आसपास पाठ कैसे गति करेगा. इस आकार विकल्प से आप पोस्टिंग क्षेत्र के भीतर विभिन्न आकारों की तस्वीरों को आकार दे सकते हैं.


5. मैं लॉगइन नहीं हो पा रही/रहा. मैं क्या करूँ?

यदि आप अपनी Google खाता सूचना भूल गए हैं, तो आप ब्लॉगर लॉगइन पेज पर "पासवर्ड" के आगे "?" पर क्लिक करके अपनी Google खाता लॉगइन सूचना पुनः प्राप्त कर सकते हैं या आप Google खाता पासवर्ड सहायता पेज का प्रयोग कर सकते हैं.
याद रखें कि आपका Google खाता उपयोगकर्ता नाम वह पूरा ई-मेल पता है, जिसका आपने अपना खाता बनाने के लिए प्रयोग किया था (जैसे yourname@example.com).
यदि आप अपने खाते में लॉगइन कर सकते हैं, लेकिन अपने डैशबोर्ड पर उपयुक्त ब्लॉग नहीं देख पा रहे, तो ऐसी संभावना है कि आप ग़लत खाते में लॉग इन हुए हैं. इस मामले में, अपने सभी ई-मेल पतों के साथ ज़रूरी होने पर पासवर्ड सहायता फ़ॉर्म का प्रयोग करके लॉगिंग इन करने की कोशिश करें. कृपया इसे आजमाएँ चाहे आप सोचते हों कि आपके पास एक ही खाता है. हमने ऐसे अनेक मामले देखें हैं जहाँ लोगों ने बिना यह बात समझे हुए एक जैसे अतिरिक्त खाते बनाएँ, इसलिए इसे खुद-ब-खुद जाँचना अपना ब्लॉग वापस लाने का सबसे तेज़ तरीका है.


6. मैं ब्लॉग कैसे हटाऊँ?
अपना सारा ब्लॉग हटाने के लिए, बस सेटिंग्स | मूल टैब पर जाएँ. इस बिंदु पर, बिल्कुल निश्चित कर लें कि आप सही ब्लॉग पर हैं और कि आप इसे अपने खाते से स्थायी रूप से हटाना चाहते हैं. फिर "यह ब्लॉग हटाएँ" क्लिक करें. यदि आपका ब्लॉग अपने खुद के सर्वर पर है, तो इसकी फ़ाइलें नहीं हटाई जाएँगी. आप क्लाइंट के द्वारा अपने सर्वर से संपर्क करके उन्हें हस्तचालित ढंग से हटा सकते हैं.



7. मैं अपना खाता कैसे रद्द करूँ?
अपने ब्लॉग सहित, अपना Google खाता हटाने के लिए, कृपया Google खाता होमपेज पर लॉगइन करें. जब आप लॉगइन कर चुकें, तो "मेरी सेवाएँ" सूची के आगे "संपादन" लिंक पर क्लिक करें, और आपको एक पेज मिलेगा जिससे आप अपना खाता हटा सकेंगे. कृपया ध्यान रखें कि खाता हटाने से उस खाते से जुड़ी सभी Google सेवाएँ हट जाएँगी, जैसे कि आपकी orkut प्रोफ़ाइल, आपका iGoogle पेज, और आपके ब्लॉगर ब्लॉग.


8. क्या मेरा ऐसा ब्लॉग हो सकता है, जिस पर एक से अधिक व्यक्ति पोस्ट करें?
हाँ, इन्हें "टीम ब्लॉग" कहा जाता है. मूलतः, शुरू में एक व्यक्ति ब्लॉग बनाता है, फिर अन्य लोगों को शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है. टीम के सदस्य या तो व्यवस्थापक हो सकते हैं या नियमित रूप से पोस्ट करने वाले. व्यवस्थापक सभी पोस्ट संपादित कर सकते हैं (अपनी खुद की ही नहीं), टीम के सदस्य जोड़ और हटा सकते हैं (और व्यवस्था पहुँच दे सकते हैं), और ब्लॉग सेटिंग्स संशोधित कर सकते हैं. गैर-व्यवस्थापक केवल ब्लॉग पोस्ट कर सकते हैं.
लोगों को ब्लॉग में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए, पहले सेटिंग्स | अनुमतियाँ टैब पर जाएँ और "लेखक जोड़ें" क्लिक करें. इसके बाद, उन लोगों के ई-मेल पते टाइप करें जिन्हें आप ब्लॉग में आमंत्रित कर रहे हैं; उन्हें शीघ्र ही ई-मेल निमंत्रण मिलेगा. ध्यान दें कि उनके पास Google खाता अवश्य होना चाहिए, और यदि उनके पास पहले ही नहीं है, तो उन्हें खाता बनाने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा. जब आप निमंत्रण भेजने के लिए तैयार हों, तो "आमंत्रित करें" क्लिक करें. जब टीम का सदस्य ब्लॉग में सफलतापूर्वक शामिल हो जाएगा, तो आपको एक ई-मेल मिलेगी.



9. मैं अपनी प्रोफ़ाइल में अपनी तस्वीरें कैसे जोड़ सकती/सकता हूँ?
पहले, अपने डैशबोर्ड पर "प्रोफ़ाइल संपादित करें" लिंक क्लिक करें. वहाँ से, फ़ॉर्म में प्रोफ़ाइल छवि यूआरएल दर्ज करें, और पेज के तल में "सहेजें" बटन क्लिक करें. यदि आपकी तस्वीर कहीं और पहले ही होस्ट नहीं है, तो आप पहले अपने ब्लॉग में छवि पोस्ट कर सकते हैं. जब आप यह कर लें, तो पोस्ट संपादक को HTML संपादन मोड में बदल लें यदि वह वहाँ पहले ही न हो. अब तस्वीर के यूआरएल की प्रतिलिपि करें और इस यूआरएल को अपनी प्रोफ़ाइल में "तस्वीर यूआरएल" फ़ील्ड में चिपकाएँ. फिर पेज के तल पर "सहेजें" क्लिक करें, और आपका काम पूरा हुआ. कृपया ध्यान रखें कि छवि 50k या इससे छोटे आकार की होनी चाहिए.


10. मैं अपने बाहरी वेब होस्ट में FTP (या SFTP) संपर्क कैसे सेटअप करूँ?
सेटिंग्स | प्रकाशन पर जाएँ और संपर्क की प्रणाली चुनें. फिर, अपनी सेटिंग्स दर्ज करें. जब आप पूरा कर लें, तो तल पर "सेटिंग्स सहेजें" बटन के द्वारा अपना सर्वर विवरण सहेजें, और अपना ब्लॉग पुनः प्रकाशित करें. कृपया ध्यान रखें कि प्राथमिक पोर्ट नंबरों का प्रयोग किया जाएगा (एफ़टीपी के लिए :21 और : SFTP के लिए 22); वैकल्पिक पोर्ट निर्दिष्ट करने से काम नहीं बनेगा. साथ ही, सर्वर पते या पथ सेटिंग में http:// या ftp:// शामिल न करें.



11. अपने ब्लॉग पर मैं कस्टम डोमेन का प्रयोग कैसे करूँ?
यदि आप अपने ब्लॉग के पते में blogspot.com नहीं चाहते, तो आप अपना खुद का डोमेन प्राप्त कर सकते हैं. हम पहले की तरह अपनी सामग्री होस्ट करना जारी रखेंगे, लेकिन यह आपके नए पते पर प्रदर्शित होगी. इसे सेट अप करने के तीन घटक हैं:

आपका डोमेन

सबसे पहले आपको डोमेन नाम जैसे mysite.com चुनना होगा, और इसे पंजीकृत करना होगा. आप विभिन्न रजिस्ट्रारों के किसी भी नंबर से डोमेन नाम पंजीकृत कर सकते हैं.

डीएनएस सेटिंग्स

इसके बाद, आपको ghs.google.com के साथ अपना डोमेन जोड़कर DNS के साथ अपने डोमेन के लिए CNAME रिकार्ड बनाना होगा. इसे करने की सही-सही कार्यप्रणाली आपके डोमेन रजिस्ट्रार के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकती है, इसलिए कृपया सीधे अपने रजिस्ट्रार से संपर्क करें और वे आपकी सहायता कर सकेंगे. कृपया सावधान रहें कि नया डीएनएस रिकार्ड तत्काल प्रभावी नहीं भी हो सकता.

ब्लॉगर सेटिंग्स

इस बिंदु पर, डीएनएस सर्वर जानता है कि जब लोग आपका ब्लॉग देखना चाहें, तो उन्हें Google पर भेजा जाए, इसलिए हम सुनिश्चित करते हैं कि Google आपके डोमेन के साथ सही ब्लॉग जोड़े. आप इसे ब्लॉगर में अपने ब्लॉग के लिए सेटिंग्स | प्रकाशन टैब में करेंगे. यदि आप ब्लॉग*स्पॉट में प्रकाशन कर रहे हैं, तो आप शीर्ष पेशकश के निकट लिंक देखेंगे, जो आपको कस्टम डोमेन में ले जाएगी. आगे बढ़े और वह लिंक क्लिक करें. ब्लॉग*स्पॉट पता सेटिंग अब आपके डोमेन में बदल जाती है. आपने इस प्रक्रिया की शुरुआत में जो डोमेन पंजीकृत किया था, वह भरें और फिर अपनी सेटिंग्स सहेजें.

टिप्णियाँ:

  • यदि आपका नया डोमेन आपको आपके ब्लॉग पर नहीं ले जा रहा, तो यह सुनिश्चित करने के लिए एक-दो दिन इंतज़ार करें कि सभी डीएनएस सर्वर अद्यतन हो गए हैं. यदि यह अभी भी काम नहीं कर रहा, तो यह सुनिश्चित करने के लिए अपने रजिस्ट्रार से संपर्क करें कि आपने डीएनएस सेटिंग्स सही ढंग से दर्ज की हैं.
  • आपका मूल ब्लॉग*स्पॉट पता स्वचालित ढंग से आपका नया डोमेन अग्रेषित कर देगा. इस तरह, आपकी साइट का कोई मौजूदा लिंक या बुकमार्क अभी भी काम करेगा.
  • आप इस विशेषता का डोमेन (जैसे mysite.com) या उप डोमेन (जैसे name.mysite.com) के साथ प्रयोग कर सकते हैं. तथापि, आप उप-निर्देशिकाएँ (जैसे mysite.com/blog/) या वाइलकार्ड (जैसे *.mysite.com) निर्दिष्ट नहीं कर सकते हैं.


12. ब्लॉगर मोबाइल कैसे काम करता है?
मोबाइल ब्लॉग शुरू करने के लिए, बस go@blogger.com को संदेश भेजें (जो तस्वीर, कोई पाठ, या दोनों हो सकता है) और हम आपके लिए ब्लॉग शुरू कर देंगे! संदेश भेजने के बाद, आप अपने मोबाइल ब्लॉग के यूआरएल पर उत्तर और टोकन प्राप्त करेंगे, जिससे आप अपने नए ब्लॉग का दावा कर सकेंगे. अपने ब्लॉग का दावा करने के लिए, बस टोकन को http://go.blogger.com में दर्ज करें. अपने ब्लॉग का दावा करने से आपको Blogger.com की सेटिंग्स और विशेषताओं की पूरी पहुँच मिल जाएगी, जिससे आप अपना ब्लॉग Google खाते के साथ जोड़ सकेंगे, और अपने मोबाइल ब्लॉग को मौजूदा ब्लॉग के साथ जोड़ सकेंगे.


13. मैं अपनी पोस्ट को लेबल कैसे करूँ?
जब आप पोस्ट लिखते हैं, तो फ़ॉर्म के तल में आपके लिए एक स्थान होता है, जिस पर "पोस्ट के लिए लेबल" लिखा होता है. जो भी लेबल आप पसंद करें, उन्हें कॉमा से अलग करते हुए दर्ज करें. आपने जो लेबल पहले प्रयोग किए हैं, उनकी सूची प्रदर्शित करने के लिए आप "सभी दिखाएँ" लिंक को भी क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद लेबल को जोड़ने के लिए बस उन पर क्लिक करें. जब आप अपनी पोस्ट प्रकाशित करेंगे, तो लेबल उनके साथ सूचीबद्ध होंगे. किसी भी लेबल पर क्लिक करने से आपको उस पेज पर ले जाया जाएगा, जिस पर उस लेबल की पोस्ट होगी. आप अपने ब्लॉग की साइडबार में अपने सभी लेबलों की सूची भी जोड़ सकते हैं, जो अकारादिक्रम से या प्रयोग की बारंबारता से क्रमबद्ध हो सकती है.


14. मैं अपने ब्लॉग में AdSense कैसे जोड़ूँ?
अपने ब्लॉग पर AdSense रखने के लिए, टेम्प्लेट या अपने ब्लॉग के रूपाकार टैब पर क्लिक करें. रूपाकार-सक्षम ब्लॉग में, नया पेज तत्व जोड़ें और AdSense विकल्प चुनें. यदि आप क्लासिक टेम्प्लेट का प्रयोग कर रहे हैं, तो बस टेम्प्लेट टैब पर "AdSense" लिंक चुनें. आप अपने विज्ञापनों का आकार चुन सकेंगे और फिर अनुकूलित कर सकेंगे कि वे आपको ब्लॉग पर कैसे दिखें.



15. मैं अपने ब्लॉग के लिए साइट फ़ीड कैसे सक्षम करूँ?
पहले, सेटिंग्स | साइट फ़ीड टैब पर जाएँ. यहाँ, आपके लिए सरल विकल्प होगा, जहाँ आप चुन सकते हैं कि आप अपनी कितनी सामग्री का संग्रह करना चाहते हैं. "पूर्ण" आपकी हर पोस्ट की सारी सामग्री को आपकी साइट फ़ीड पर रख देगा, जबकि "लघु" केवल हर पोस्ट की शुरुआत से एक अंश शामिल करेगा. "कोई नहीं" विकल्प आपकी साइट फ़ीड को पूरी तरह से बंद कर देगा.


16. "ध्वज" बटन क्या है?
इस विशेषता को "आपत्तिजनक के रूप में ध्वज करें" कहा जाता है और यह ब्लॉगर नवबार के द्वारा सुगम है. "ध्वज?" बटन से ब्लॉगिंग समुदाय आपत्तिजनक सामग्री को आसानी से पहचान लेता है, जो फिर हमें आवश्यक होने पर कार्रवाई करने में मदद करता है. जब ब्लॉग पर आने वाला व्यक्ति ब्लॉगर नवबार में "ध्वज?" बटन क्लिक करता है, तो इसका अर्थ है कि उसका मानना है कि ब्लॉग की सामग्री संभावित रूप से आक्रामक या ग़ैर-कानूनी है. हम ट्रैक करते हैं कि ब्लॉग को आपत्तिजनक के रूप में कितनी बार ध्वज किया गया है और इस सूचना का प्रयोग यह तय करने के लिए करते हैं कि क्या कार्रवाई ज़रूरी है. ध्यान दें कि उपयोगकर्ता अपने ध्वज को वापस करने के लिए इस बटन को दूसरी बार क्लिक कर सकते हैं.


17. मैं अपने ब्लॉग पर टिप्पणियाँ कैसे मॉडरेट करूँ?
आपको टिप्पणी मॉडरेशन सेटिंग सेटिंग्स | टिप्पणियाँ टैब पर मिल जाएँगी. यह सरल सा हाँ/नहीं विकल्प है. इस विकल्प के लिए "हाँ" चुनने से आपको अपना ई-मेल पता दर्ज करने के लिए स्थान मिलता है. इससे आप अपनी नियमित टिप्पणी अधिसूचना सेटिंग को प्रभावित किए बिना ई-मेल के द्वारा टिप्पणियाँ मॉडरेट कर सकते हैं. यह वैकल्पिक है, क्योंकि आप ब्लॉगर इंटरफ़ेस के द्वारा कभी भी टिप्पणियाँ मॉडरेट कर सकते हैं. इसलिए विकल्प को "हाँ" पर सेट करें, यदि वांछित हो तो अधिसूचना पता दर्ज करें, सेटिंग्स सहेजें, और अपनी अगली टिप्पणी के लिए इंतज़ार करें.

सभी आने वाली टिप्पणियाँ अब विशेष "टिप्पणियाँ मॉडरेट करें" पेज पर जाएँगी, जो आपको पोस्टिंग टैब के नीचे मिल जाएगा. इस पेज पर आप सभी टिप्पणियों की सूची देखेंगे जो तैयार की गई हैं लेकिन अभी तक स्वीकृत या अस्वीकृत नहीं की गई हैं. (इस सूची में वे टिप्पणियाँ शामिल नहीं होतीं जो ब्लॉग के व्यवस्था सदस्य करते हैं.) सूची में हर पंक्ति टिप्पणी की शुरुआत, लेखक का नाम, और तैयार करने का समय प्रदर्शित करती है. दाईं ओर का त्रिभुज क्लिक करने से पंक्ति का विस्तार कर देगा और "प्रकाशित करें" और "अस्वीकार करें" लिंक के साथ टिप्पणी का पूरा पाठ दिखाएगा, जिसका प्रयोग आप टिप्पणी को स्वीकृत या अस्वीकृत करने के लिए कर सकते हैं.
यह समूची प्रक्रिया ई-मेल के द्वारा भी की जा सकती है. यदि आपने मॉडरेशन के लिए ई-मेल पता दर्ज किया है, तो आपको उस हर टिप्पणी के लिए संदेश मिलेगा जिसमें "प्रकाशित करें" और "अस्वीकार करें" लिंक और साथ ही ब्लॉग के लिए मुख्य मॉडरेशन पेज के लिए लिंक होगा


18. मैं ब्लॉगर की रूपाकार विशेषता का प्रयोग कैसे करूँ?
पहले, अपने डैशबोर्ड पर अपने ब्लॉग का नाम ढूँढ़ें, और इसके बाद का "टेम्प्लेट" लिंक क्लिक करें. यदि इसके स्थान पर यह लिंक "रूपाकार" कहता है, तो आप रूपाकार विशेषता का पहले ही प्रयोग कर रहे हैं और आप इन पहले चरणों को छोड़ सकते हैं. टेम्प्लेट पेज पर, नेविगेशन लिंक में वह टैब देखें, जो कहता हो "अपना डिज़ाइन अनुकूलित करें" और इसे क्लिक करें. आपको यह स्पष्ट करते हुए संदेश मिलेगा कि ब्लॉगर आपके वर्तमान टेम्प्लेट का बैकअप बनाएगा. (बैकअप को अनिश्चित काल के लिए उपलब्ध रखा जाएगा यदि आप बाद में उस पर वापस जाना चाहें.) जारी रखने के लिए "अपना टेम्प्लेट अपग्रेड करें" बटन क्लिक करें. फिर, हमारा कोई प्राथमिक टेम्प्लेट डिज़ाइन चुनें, "टेम्प्लेट सहेजें" क्लिक करें, और आप अब सब कर चुके.
आपका टेम्प्लेट अपग्रेड हो जाने पर, आप अपने टेम्प्लेट में तत्वों को उस रूप में व्यवस्थित कर सकते हैं, जैसे आप उन्हें प्रदर्शित करना चाहते हैं. बस उस तत्व पर क्लिक करें जिसे आप स्थानांतरित करना चाहते हैं और तत्व को वहाँ ड्रैग एंड ड्राप करें जहाँ आप उसे रखना चाहते हैं. (टिप्पणीः ज़्यादातर टेम्पलेट्स में आप अपनी नवबार, ब्लॉग संदेश और हैडर के अलावा सभी तत्व स्थानांतरित कर सकते हैं.) आप "पेज तत्व जोड़ें" पर क्लिक करके ब्लॉग पेज या साइडबार पर अनेक पेज तत्व जोड़ सकते हैं. इससे पॉप-अप विंडो खुल जाएगी जिसमें आप इच्छित तत्व भाग में "ब्लॉग में जोड़ें" पर क्लिक करके अपने ब्लॉग में तत्व जोड़ सकते हैं.


19. मेरे पोस्टिंग फ़ॉर्म पर शब्द पुष्टिकरण क्यों है?
पोस्टिंग फ़ॉर्म पर शब्द पुष्टिकरण सामान्य रूप से ब्लॉगस्पॉट के लिए स्पैम कम करने की प्रणाली है. इसके दो संभावित कारण हैं:

संभावित स्पैम


इस मामले में, शब्द पुष्टिकरण स्वचालित प्रणाली से कुछ संभावित स्पैम ब्लॉग पर लागू होता है. क्योंकि ये स्वचालित होते हैं, इसलिए वहाँ अनिवार्यतः कुछ झूठी सकारात्मक होंगे, हालाँकि इससे बचने के लिए हम लगातार अपने एल्गोरिदम को सुधार करने के लिए काम कर रहे हैं. आपके पोस्टिंग फ़ॉर्म पर शब्द पुष्टिकरण होना आपको प्रकाशन करने से नहीं रोकता और इसका यह अर्थ नहीं है कि आपका ब्लॉग हटा दिया जाएगा या अन्यथा दंडित किया जाएगा, यदि यह वास्तव में हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं है. प्रकाशन के समय और असुविधाओं से बचने के लिए, अपने पोस्टिंग फ़ॉर्म पर शब्द पुष्टिकरण के आगे "?" (प्रश्न चिह्न) आइकन क्लिक करें. यह आपको उस पेज पर ले जाएगा, जहाँ आप अपने ब्लॉग की समीक्षा के लिए अनुरोध कर सकते हैं. हम उसे किसी को देखने के लिए कहेंगे, पुष्टि करेंगे कि यह स्पैम नहीं है, और फिर आपके ब्लॉग को श्वेतसूची में रखेंगे, जिससे कि फिर इस पर शब्द पुष्टिकरण की ज़रूरत न पड़े.

उच्च पोस्टिंग दर

यदि आप एक ही दिन में बड़ी संख्या में पोस्टिंग करते हैं, तो आपको हरेक के लिए शब्द पुष्टिकरण भरना होगा, जिसमें इस बात से फ़र्क नहीं पड़ता कि आपका ब्लॉग संभावित स्पैम के रूप में पास कर दिया गया है या नहीं. यदि आपके साथ यह होता है, तो बस हर पोस्ट के लिए शब्द पुष्टिकरण भर दें, या 24 घंटे तक प्रतीक्षा करें, जिसके बाद इसे स्वतः हटा दिया जाएगा. यह प्रतिबंध हमारे सर्वरों पर भार को नियंत्रित करने और साथ ही खुले स्पैम की रोकथाम के लिए है. इसलिए, अलग-अलग ब्लॉग को छूट देने के लिए श्वेतसूची समीक्षा प्रक्रिया नहीं है.
20. मेरा ब्लॉग अक्षम क्यों किया गया है?
अक्षम करना हमारी स्वचालित वर्गीकरण प्रणाली का परिणाम है जो ब्लॉग को स्पैम के रूप में चिह्नित करता है. यदि आपका ब्लॉग स्पैम ब्लॉग नहीं है, तो इसे हमारी स्वचालित प्रणाली ने ग़लती से वर्गीकृत कर दिया है, जिसके लिए हम क्षमा चाहते हैं. यदि आपका ब्लॉग अक्षम कर दिया गया है, तो इसे आपके डैशबोर्ड पर सूचीबद्ध किया जाएगा, लेकिन इस तक पहुँच के लिए आप इस पर क्लिक नहीं कर सकेंगे. यदि यह मामला है, तो अतिरिक्त अवधि होगी जिसके दौरान आप इसकी समीक्षा और पुनः प्राप्ति के लिए अनुरोध कर सकते हैं.


21. क्या मैं पोस्टिंग के समय कुँजीपटल शॉर्टकट का प्रयोग कर सकती/सकता हूँ?
पोस्ट संपादित करते समय ब्लॉगर के पास प्रयोग के लिए अनेक कुँजीपटल शॉर्टकट होते हैं? वे निश्चित रूप से Internet Explorer 5.5+/Windows और Mozilla परिवार (1.6+ और Firefox 0.9+) में काम करते हैं, और शायद अन्य ब्राउज़रों में काम कर सकते हैं. ये हैं:
  • control + b = बोल्ड
  • control + i = इटैलिक
  • control + l = ब्लॉककोट (केवल HTML-mode में रहते समय)
  • control + z = पूर्ववत करें
  • control + y = पुनः करें
  • control + shift + a = लिंक
  • control + shift + p = पूर्वावलोकन
  • control + d = प्रारूप के रूप में सहेजें
  • control + s = पोस्ट प्रकाशित करें
  • control + g = हिंदी लिप्यंतरण


22. मैं लिप्यंतरण विशेषता का प्रयोग कैसे करूँ?
ब्लॉगर रोमन वर्णों को हिंदी में प्रयोग होने वाले देवनागरी वर्णों में बदलने के लिए स्वचालित लिप्यंतरण विकल्प पेश करता है. इससे आप ध्वन्यात्मक रूप से अंग्रेज़ी लिपि में हिंदी शब्द टाइप कर सकते हैं और फिर भी वे सही वर्णमाला में प्रकट होते हैं. इस विशेषता को सक्षम करने के लिए, सेटिंग्स | मूल बातें पर जाएँ और लिप्यंतरण विकल्प के लिए "हाँ" चुनें. लिखें मोड सेटिंग की तरह यह सेटिंग आपके खाते के सभी ब्लॉग प्रभावित करेगी.


23. मैं ब्लॉगर के पोस्ट संपादक का प्रयोग कैसे करूँ?
ब्लॉगर पोस्ट संपादक के तीन मोड हैं:
  • लिखें: WYSIWYG मोड जहाँ आप फ़ॉरमेट के बटनों के साथ पाठ का प्रबंध करते हैं.
  • HTML संपादन: कच्चा मोड जहाँ आप html को हस्तचालित ढंग से संपादित करते हैं.
  • पूर्वावलोकनः पोस्ट का पूर्ण आकार का पूर्वावलोकन पेश करता है, जिसमें शीर्षक, लिंक और छवियाँ शामिल होती हैं.
इन मोड में अदला-बदली करने के लिए, बस उपयुक्त लिंक क्लिक करें. फ़ॉरमेट करने के बटन केवल कुछ ब्राउज़रों में उपलब्ध हैं.
विशेषताएँ, बाएँ-से-दाएँ:
  • फॉन्ट
  • फॉन्ट आकार
  • बोल्ड
  • इटैलिक
  • फॉन्ट का रंग
  • लिंक
  • बाएँ से मिलान
  • केंद्र
  • दाएँ से मिलान
  • पूर्ण मिलान
  • क्रम (नंबर) सूची
  • क्रमहीन (बुलेट) सूची
  • ब्लॉककोट
  • वर्तनी जाँच
  • छवि अपलोड करें
  • चयन से फ़ॉरमेटिंग हटाएँ


24. मैं अपने ब्लॉग के लिए कस्टम डोमेन कहाँ ख़रीद सकती/सकता हूँ?
ऐसी अनेक कंपनियाँ हैं जिनसे आप डोमेन नाम ख़रीद सकते हैं, जो आम तौर से बहुत मुनासिब वार्षिक मूल्य पर मिल जाते हैं. डोमेन रजिस्ट्रार के लिए Google खोज अनेक विकल्प पेश करेगी. आप इस सूची से भी ख़रीदारी कर सकते हैं:




25. मैं अपने ब्लॉग में प्रदर्शित तिथियों का फ़ॉरमेट कैसे बदल सकती/सकता हूँ?
आप अपनी ब्लॉग सेटिंग्स का संपादन करके पोस्ट और संग्रह दोनों के लिए तिथि प्रारूप को बदल सकते हैं. सेटिंग्स | फ़ॉरमेटिंग पेज पर, "तिथि हैडर फ़ॉरमेट" और "संग्रह सूची तिथि फ़ॉरमेट" के लिए फ़ील्ड हैं. दोनों फ़ील्ड में ड्राप-डाउन मेनू शामिल है जो तिथियाँ प्रदर्शित करने के लिए फ़ॉरमेट विकल्पों की सूची देते हैं. (तिथि हैडर आम तौर से आपकी पोस्ट के ऊपर जाते हैं और संग्रह सूची आम तौर से आपकी साइडबार पर संग्रह के लिंक होते हैं.) जब आप यह कर लें, तो पेज के तल पर "सेटिंग्स सहेजें" क्लिक करें.


26. पोस्ट टेम्प्लेट क्या है?
पोस्ट टेम्प्लेट उपयोगकर्ताओं को पोस्ट संपादक को पूर्व-फॉरमेट करके समय बचाने में मदद करते हैं. कुछ उपयोगकर्ता चाहते हैं कि उनकी पोस्ट एक ख़ास तरीके से फ़ॉरेमट हो. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि कोई पहली पंक्ति में कोई लेख लिंक करना चाहे, और फिर उसे नीचे उद्धृत करे. इस मामले में, लिंक और ब्लॉककोट टैग सभी पोस्ट टेम्प्लेट में दर्ज किए जा सकते हैं, और वे हर नई पोस्ट पर भरने के लिए तैयार रूप में प्रकट होंगे.


27. वापसी लिंक क्या हैं और मैं उनका प्रयोग कैसे करूँ?
वापसी लिंक से आप वेब के उन अन्य पेजों को ट्रैक कर सकते हैं, जो आपकी पोस्ट से लिंक करते हैं. उदाहरण के लिए, यदि आपका मित्र आपकी किसी पोस्ट से लिंक करता है, तो पोस्ट स्वचालित ढंग से दिखाएगी कि कोई इसके साथ लिंक हो गया है, और यह आपके मित्र के पाठ का छोटा हिस्सा और आपके मित्र की पोस्ट से लिंक पेश करेगी. वापसी लिंक सेटिंग सेटिंग्स | टिप्पणियाँ टैब के नीचे मिल सकती है, और इनमें इस चालू या बंद करने का एक, सरल विकल्प होता है. यदि यह सक्षम है, तो आप एक लिंक देखेंगे, जिस पर हर पोस्ट के लिए लिंक टिप्पणी के आगे "इस पोस्ट के लिए लिंक" चिह्न होगा.



28. शब्द पुष्टिकरण विकल्प क्या है?
"शब्द पुष्टिकरण" विकल्प आपके ब्लॉग में सेटिंग्स | टिप्पणियाँ टैब में मिल सकता है. यदि आप इस सेटिंग के लिए "ह

हिन्दी ब्लाग प्रवेशिका 3 : ब्लाग टूल

(यह पोस्ट हिन्दी बलोग आरम्भ से ली गयी है | इसके लेखक श्री संजीव तिवारी है | )
आपने देखा होगा कि कई ब्‍लागर अपने ब्‍लाग के साईडबार में विभिन्‍न टूल का प्रयोग करते हैं जिससे उन्‍हें अपने ब्‍लाग के प्रमोशन में सहायता मिलती है वहीं उन टूलों से ब्‍लाग की सजावट भी हो जाती है । आज हम नये ब्‍लागर्स के लिये ब्‍लाग प्रमोशन के कुछ टूलों के संबंध में जानकारी प्रदान कर रहे हैं -

ब्‍लाग का पंजीकरण : ब्‍लाग निर्माण एवं उस पर पठनीय सामाग्री डालने के बाद भी यह आवश्‍यक नहीं होता कि पाठक आपके ब्‍लाग तक सीधे यूआरएल टाईप कर के आयें । इसके लिए हमें लोकप्रिय फीड एग्रीगेटरों में पंजीकरण कराना आवश्‍यक होता है क्‍योंकि ज्‍यादातर पाठक इन्‍हीं फीड एग्रीगेटर वेबसाईटों के माध्‍यम से आपके ब्‍लाग तक पहुचते हैं । अंग्रेजी ब्‍लागों के लिए ढेरों फीड एग्रीगेटर व ब्‍लाग डायरेक्‍ट्री मौजूद हैं किन्‍तु हिन्‍दी ब्‍लागों के लिए अभी बहुत कम ब्‍लाग फीड एग्रीगेटर हैं । आप नीचे दिये गये फीड एग्रीगेटरों के वेबसाईटों में जाकर वहां दिये गये पंजीयन प्रक्रिया को पूर्ण कर अपने ब्‍लाग का पंजीयन करा सकते हैं -


हो सकता है इसके अतिरिक्‍त भी हिन्‍दी के फीड एग्रीगेटर मौजूद हो तो कृपया हमें टिप्‍पणी के माध्‍यम से अवगत करायें ।

सांख्यिकी उपकरण : यह उपकरण आपके ब्‍लाग में आने वाले पाठकों की सांख्यिकीय जानकारी प्रदान करता है । इन्‍हीं उपकरणों की सहायता से आप अपने ब्‍लाग में आये पाठकों की संख्‍या एवं कहां से आये व कहां गये की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं । यह अपकरण आपके ब्‍लाग को प्रत्‍यक्ष रूप से प्रमोट नहीं करती किन्‍तु आप इनसे प्राप्‍त जानकारी के आधार पर अपने लेख के विषय, स्‍तर व विज्ञापने का प्रबंधन कर सकते हैं । आप इन साईटों में विजिट कर पंजीयन प्रक्रिया अपना कर वहां से प्राप्‍त एचटीएमएल कोड को अपने ब्‍लाग के साईडबार में लगा कर इसका फायदा उठा सकते हैं । कुछ लोकप्रिय साईटों की जानकारी हम यहां दे रहे हैं ।

ईमेल सदस्यता सेवा उपकरण : आपके ब्‍लाग मे डाले गये लेखों को नियमित रूप से पाठकों तक स्‍वनियंत्रित इमेल के द्वारा पहुचाने के लिए इस उपकरण की आवश्‍यकता होती है । हिन्‍दी ब्‍लागों के लिए ज्‍यादातर गूगल के फीडबर्नर का प्रयोग ही ज्‍यादा किया जाता है । कुछ उपकरण प्रदाताओं के यूआरएल यहां हैं -

ब्लॉग पोल उपकरण : प्रत्‍येक ब्‍लागर अपने ब्‍लाग में अपनी बेहतर प्रस्‍तुति देता है और चाहता है कि उसके इस कार्य या ब्‍लाग में डाले गये सामाग्री को पाठक पसंद करें । इसके लिए ब्‍लागर्स अपने ब्‍लाग में पाठकों की पसंद को मतों के रूप में प्राप्‍त करने के लिए इन उपकरणों का प्रयोग करते हैं जिसमें कई सेवा प्रदाता आपके ब्‍लाग पर ही एवं कई अपने वेबसाईट में इसका परिणाम प्रदर्शित करते हैं । कुछ सेवाप्रदाओं के वेबसाईट यहां हैं -

ब्लॉग के अन्य उपकरण
Pingoat यह आपके ब्‍लाग को पिंगिंग सेवा प्रदान करता है ।
BlogRolling
यह ब्‍लाग रोल सेवा प्रदान करता है ।
Creative Commons यह कॉपीराइट सुरक्षा सेवा प्रदान करता है ।
Copyscape
यह अन्‍य साईटों में आपकी सामाग्री चोरी या उपयोग की जानकारी ट्रैक करता हैं ।
coComment
आपके विभिन्न ब्लॉगों की टिप्पणियों का ट्रैक एक केंद्रीय स्थान पर प्रस्‍तुत करता है ।
Digg
एक महत्वपूर्ण सामाजिक बुकमार्क साइट
YouTube अपने ब्लॉग पर वीडियो डालने के लिए एवं अपने वीडियो अंतरजाल पर साझा करने के लिए एक महत्‍वपूर्ण साईट ।
blip.tv
एक अन्य वीडियो अपलोड उपकरण
यहां दिये गये लिंक संपूर्ण नहीं हैं, ब्‍लाग की बढती लोकप्रियता नें अंतरजाल में नित नये सुविधा प्रदाताओं को उतारा है । इन लिंकों के अतिरिक्‍त ब्‍लागर्स खोज विकल्‍पों से अंतरजाल में उपलब्‍ध करोडो ब्‍लागिंग उपकरणों का प्रयोग अपनी सुविधानुसार कर सकता है । ऐसे लेख भी हजारों की संख्‍या में अंग्रेजी में उपलब्‍ध हैं यदि आप ब्‍लाग तकनीक की जानकारी चाहते हैं तो संबंधित अंग्रेजी ब्‍लागों से इसे प्राप्‍त कर सकते हैं । हमारा प्रयास आपको हिन्‍दी ब्‍लागिंग के लिए सक्षम बनाना है ताकि अंतरजाल में हिन्‍दी का विकास हो (यद्धपि पिछले छ: महीनों के आकडों के अनुसार अंतरजाल में सेक्‍स से संबंधित हिन्‍दी का विकास सर्वाधिक हुआ है । इसे अपवादस्‍वरूप स्‍वीकारते हुए) यदि आप स्‍वयं इस तकनीक को सीखना चाहते हैं तो ‘जुगाड’ और ‘काडी’ कर के ही सीखा जा सकता है ।
हम आपको हर तकनीक हाथ पकड कर नहीं सिखा सकते और न ही हमारे पास स्‍वयं इतना समय है कि आप सभी के ब्‍लाग को व्‍यक्तिगत रूप से उपकरणों से सक्षम बना सकें । आपसे अनुरोध है कि अभ्‍यास करते रहें हमने भी ब्‍लागिंग किसी स्‍कूल या संस्‍था से नहीं सीखी है, भारतीय ‘जुगाड’ और छत्‍तीसगढिया ‘काडी’ पद्धति से आज भी सीखने का क्रम जारी है ।
संजीव तिवारी

हिन्दी ब्ला‍ग प्रवेशिका 2 : एड पेज एलीमेंट

(यह पोस्ट हिन्दी बलोग आरम्भ से ली गयी है | इसके लेखक श्री संजीव तिवारी है | )
ब्‍लाग बना लेने के बाद प्रत्‍येक ब्‍लागर्स चाहता है कि ब्‍लाग के हेडर, फूटर व साईड बार में चित्र, लिंक व टेक्‍स्‍ट आदि लगाये । इसके लिये ब्‍लागर्स डाट काम लेआउट पेज में एड पेज एलीमेंट (पृष्‍ट तत्‍व जोडें) की सुविधा प्रदान करता है । इसके द्वारा ब्‍लागर्स अपने ब्‍लाग को सजाते हुए आवश्‍यक लिंक, ब्‍लागरोल, गजट, फोटो आदि अपने ब्‍लाग में लगा सकते है । हम यहां संपूर्ण एड पेज एलीमेंट की जानकारी क्रमिक रूप से प्रस्‍तुत कर रहे हैं । इसके पूर्व हमने हिन्‍दी ब्‍लाग प्रवेशिका 1 मे न्‍यू पोस्‍ट पेज के अवयवों के संबंध में पूर्ण जानकारी प्रस्‍तुत कर चुके हैं ।

ब्‍लाग लेआडट हमारे ब्‍लाग के परदे के पीछे का हिस्‍सा है यहां आपके मौजूदा ब्‍लाग में जोडे जा सकने योग्‍य स्‍थान पर ही एड पेज एलीमेंट (पृष्‍ट तत्‍व जोडें) दर्शित होता है ।


जैसे ही हम डैशबोर्ड लेआउट में एड पेज एलीमेंट पृष्‍ट तत्‍व जोडें को क्लिक करते हैं एक नया विंडो खुलता है जिसे उपरोक्‍त चित्र में दिखाया गया है । इसमें विभिन्‍न प्रकार के 16 पृष्‍ट तत्‍वों का खाका आईकान के साथ उपलब्‍ध होता है । जैसे ही हम इस नये विंडो में उस तत्‍व के लिंक को क्लिक करते हें उसी विंडो में एक खाका खुलता है जिसमें दी गई आवश्‍यक जानकारी डालकर इसके नीचे तरफ दिये गये सेव या एड बटन को क्लिक कर सेव या एड करना होता है । इसके बाद वह तत्‍व आपके ब्‍लाग में जुड जाता है ।

1 ब्‍लाग लिस्‍ट : यह आपके मित्रों के ब्‍लाग का लिंक आपके ब्‍लाग में प्रस्‍तुत करता है । आप इसे क्लिक करें, उस विडों में अपने पसंद का कोई शीर्षक लिखें शार्ट आप्‍शन में माई रिसेंट अपडेट को ही रहने दें । इसके नीचे चार छोटे डिब्‍बे में टिकिंग आप्‍शन होगें जिसे आप अपनी सुविधानुसार सेट कर लेवें । नीचे के खाने में एड ए ब्‍लाग टू यूवर लिस्‍ट विकल्‍प को क्लिक कर अपने मित्र के ब्‍लाग का यूआरएल एड्रेस डालें व उसका शीर्षक लिखें, उसे सेव करें । इसी प्रकार आप अपने अधिकाधिक ब्‍लाग मित्रों के ब्‍लाग को लिंक के साथ अपने ब्‍लाग में जोड सकते हैं । ब्‍लागर्स डाट काम नें इसमें जो नई सुविधा प्रदान की है उसके अनुसार इसमें लिंक के साथ ब्‍लाग की ताजा प्रवृष्टियों का भी प्रदर्शन होता है । सारे यूआरएल एड कर लेने के बाद एड टू लिस्‍ट बठन को क्लिक करें ब्‍लाग लिस्‍ट आपके ब्‍लाग में एड हो जायेगा ।

2 स्‍लाईडशो : यह तत्‍व आपके पास उपलब्‍ध चित्रों या गूगल डिफाल्‍ट चित्रों को क्रमिक रूप से स्‍लाईड के रूप में अपने ब्‍लाग में प्रदर्शित करने का अच्‍छा माध्‍यम है इससे आपके बहुत सारे चित्र कम जगह घेरते हुए ब्‍लाग में प्रदर्शित हो सकते हैं । इसके लिये मेरा सुझाव यह है कि किसी फोटो साईट से स्‍लाईड शो बनाकर उसका कोड अपने ब्‍लाग में लगायें तो बेहतर होगा ।

3 पोल : अंग्रेजी ब्‍लागों में इस तत्‍व का बहुत ज्‍यादा प्रयोग होता है, चूंकि ब्‍लाग विचारों के आदान प्रदान का एक अच्‍छा माध्‍यम है इसलिये ब्‍लागर पाठकों के विचार पोल के माध्‍यम से प्राप्‍त करता है जिसका परिणाम ब्‍लाग में प्रदर्शित होता है । इससे पाठक व लेखक दोनों को वैचारिक रूझान प्राप्‍त होते हैं । हिन्‍दी ब्‍लागों में अभी इसका प्रचलन ज्‍यादा प्रभावी रूप प्रस्‍तुत नहीं कर पाया है ।

4 लिस्‍ट : यह ब्‍लाग में शव्‍दों के रूप में हाईपर लिंक युक्‍त शव्‍दों को प्रदर्शित करने का माध्‍यम है । इसमें एड लिस्‍ट आईटम में वर्ड कोटेशन लिख कर बाजू में ही दिये गये हाईपर लिंक आईकान को क्लिक कर उस शव्‍द से संबंधित लिंक यूआरएल पेस्‍ट कर एड करना होता है ब्‍लागर्स इसमें एक एक कर कई लिंक लगा सकते हैं एवं अपनी इच्‍छानुसार कितने लिंक को ब्‍लाग में प्रदर्शित करना है इसकी संख्‍या भी निर्धारित कर सकते हैं ।

5 लिंक लिस्‍ट : लिंक के समान ही इसमें यूआरएल डाल कर साईट नाम डालते हुए लिंक साईटों का लिस्‍ट बनाया जा सकता है ।

6 पिक्‍चर : इस विकल्‍प के द्वारा आप अपना पसंदीदा फोटो अपने ब्‍लाग के साईडबार में लगा सकते हैं । यहां फोटो लगाने के दो विकल्‍प हैं पहला अपने हार्ड डिस्‍क में सेव फोटो को अपलोड करने का एवं दूसरा फोटोबकेट जैसे फोटो वेवसाईट में पूर्व से अपलोड किसी फोटों को चयन करने का । ज्‍यादातर नये ब्‍लागरों के द्वारा पहले विकल्‍प का ही उपयोग किया जाता है । यानी ब्राउज के सहारे अपने हार्ड डिस्‍क में सेव फोटो को अपलोड करें, यदि आपका फोटो साईडबार की चौडाई से ज्‍यादा बडा है तो संकुचित करें बिन्‍दी को क्लिक करें यदि फोटो साईडबार की चौडाई से कम है तो संकुचित करें । बिंदी से मार्क क्लिक कर हटा लेवें । सेव करें । हेडर फूटर में फोटो लगाने संबंधी विवरण हम आगे के पोस्‍टों में प्रदान करेंगें ।

7 एड सेंस : यह विकल्‍प प्रारंभिक एड सेंस उपयोगकर्ता ब्‍लागर्स के लिये है । मेरे अनुसार से एड सेंस के लिये बेहतर विकल्‍प एड सेंस में पंजीयन करा कर लागईन होकर, पसंदीदा एड सेंस का चुनाव कर एचटीएमएल कोड प्राप्‍त करें एवं एचटीएमएल/जावा स्‍क्रीप्‍ट विकल्‍प में इसे पेस्‍ट करें ।

8 टेक्‍स्‍ट : इससे हम कोई कोटेशन अपने ब्‍लाग के स्थिर बारों में लगा सकते हैं । इसके चयन के बाद खुले विंडो में मनचाहा कोटेशन डाले और सेव करें । यहां आप अपने शव्‍दों को रंगीन भी कर सकते हैं इसके साथ ही किसी शव्‍द या शव्‍द समूह को हाईपर लिंक भी कर सकते हैं । हाईपर लिंक लगाने के लिए पहले इसी विंडो में लिखे गये शव्‍द को माउस से सलेक्‍ट करें फिर इस विंडो के उपर दिये गये हाईपर लिंक आईकान को क्लिक करें यहां एक छोटा सब विंडो ओपन होगा । जिसमें यूआरएल को पेस्‍ट करें । कार्य पूर्ण करने के बाद सेव करें ।

9 एचटीएमएल / जावा स्क्रिप्‍ट : ब्‍लागर्स डाट काम के द्वारा प्रदान किया गया यह एक महत्‍वपूर्ण पेज एलीमेंट है । ब्‍लागर्स इसके द्वारा एचटीएमएल / जावा स्‍क्रीप्‍ट कोडों को अपने ब्‍लाग में डाल कर उनके प्रभाव को प्रदर्शित करता है । ब्‍लागर्स की भाषा में जहां भी कोड शव्‍द का प्रयोग होता है उसका अभिप्राय एचटीएमएल / जावा स्‍क्रीप्‍ट कोड से होता है । एड न्‍यू पेज एलीमेंट विंडों में इस विकल्‍प को चयन करने पर जो विंडो खुलता है उसमें दिये गये खाने पर एचटीएमएल / जावा स्‍क्रीप्‍ट कोड डाले जाते हैं जो या तो हम स्‍वये बनाते हैं या किसी वेबसाईट से प्राप्‍त कोड होता है । फीड एग्रीगेटर, फीड बर्नर, हिट काउंटर व गूगल एड से प्राप्‍त कोडों को यहीं डालना होता है । इन कोडों में चित्र व शव्‍द सन्निहित होते हैं जो इस विंडो को सेव करने पर ब्‍लाग में प्रदर्शित होते हैं । इस विंडो में रिच टैक्‍स्‍ट पूर्वदर्शन का विकल्‍प भी मौजूद रहता है ।

10 फीड : अपने ब्‍लाग में प्रवृष्‍ट किये गये सामाग्री को पाठक तक पहुचाने का यह एक सशक्‍त माध्‍यम है इसके सहारे पाठक को ब्‍लाग की सामाग्री ई मेल के द्वारा एवं एग्रीगेटरों को फीड के द्वारा प्राप्‍त होती है । मेरा सुझाव यह है कि ब्‍लागर्स फीडबर्नर की सदस्‍यता लेवें एवं यहां फीडबर्नर की फीड यूआरएल पेस्‍ट करें ।

12 लेबल : यह ब्‍लाग का अतिमहत्‍वपूर्ण तत्‍व है । यद्धपि यहां पर सिर्फ इसे ओपन कर इसमें दिये गये क्रम विकल्‍पों के चयन के बाद सेव बस करना होता है । इससे पोस्‍ट लेबल हमारे ब्‍लाग में विषय सूची के रूप में दर्शित होता है जिसे क्लिक कर पाठक आपके उस विषय से संबंधित पोस्‍ट तक पहुच सकते हैं ।

13 वीडियो बार : इससे गूगल वीडियो द्वारा उपलब्‍ध बार में तीन चार वीडियो प्रदर्शित होते हैं जो गूगल वीडियो साईट के लोकप्रिय वीडियो होते हैं । हिन्‍दी ब्‍लाग के लिये अभी इसकी विशेष उपयोगिता नहीं है । यदि आप अपने पसंद के वीडियो यहां लगाना चाहें तो अपने वीडियो यू ट्यूब जैसे किसी वीडियो अपलोडर साईट में अपलोड कर प्राप्‍त कोड को एचटीएमएल / जावा स्‍क्रीप्‍ट एलीमेंट में पेस्‍ट करें ।

14 लोगो : यह ब्‍लागर्स डाट काम के विभिन्‍न रंगों के लोगो को अपने ब्‍लाग में लगाने संबंधी विकल्‍प है ।

15 प्रोफाईल : प्रारंभिक तौर पर ब्‍लाग निर्माण के समय टेम्‍पलेट चयन के साथ ही यह तत्‍व स्‍वाभाविक रूप से ब्‍लाग में एड रहता है, यदि यह तत्‍व आपके ब्‍लाग में एड न हो तो इसे क्लिक कर एड कर लेवें ।

16 ब्‍लाग अचीव : यह तत्‍व ब्‍लाग के प्रवृष्ठियों को तिथि के अनुसार ब्‍लाग में प्रस्‍तुत करता है । सामान्‍यतया यह तत्‍व भी आरंभिक तौर पर एड रहता है फिर भी यदि यह तत्‍व एड न हो तो इसे क्लिक करें एवं दिन, सप्‍ताह, महीनों के इच्छित विकल्‍प को चुनें एवं इसी विंडों में इसके प्रभाव को देख कर सेव कर लेवें ।

उपरोक्‍त जानकारी के आधार पर पृष्‍ट तत्‍व जोडने की क्रिया पूर्ण करें एवं लेआडट पेज के व्‍यू ब्‍लाग को क्लिक कर अपना ब्‍लाग देखें । अब आपके द्वारा जोडे गए तत्‍व आपके ब्‍लाग में दिख रहे हैं । यदि आप इन जोडे गये पृष्‍ट तत्‍वों को साईडबार, हेडर व फुटर में अपने इच्‍छानुसार उपर नीचे करना चाहें तो इसके लिये लेआउट में जाकर यह तय करें कि किस पृष्‍ट तत्‍व को कहां लगाना चाहते हैं फिर उस पृष्‍ट तत्‍व में माउस को ले जायें उसे सिंगल क्लिक करें, क्लिक बटन को दबाए हुए ही ड्रैग करते हुए माउस वहां ले जायें जहां आप इसे लगाना चाहते हैं यानी उपर या नीचे । आप देखेंगें कि जैसे ही वह तत्‍व वहां पहुंचेगा एक खाली स्‍थान बन जायेगा वहां ले जाकर माउस पर दबाव छोड दें । आपका पृष्‍ट तत्‍व आपके मनचाहे स्‍थान पर सेट हो गया । अब आप इस लेआउट में किये गये इस परिवर्तन को लेआउट पेज के उपर तरफ दिये गये सेव बटन को क्लिक कर सेव करें, पुन: ब्‍लाग देखें । आप ऐसा कर के अपने पृष्‍ट तत्‍वों को एक एक कर सजा सकते हैं ।

आशा है कि नये हिन्‍दी ब्‍लागर्स इससे लाभान्वित होंगें । यदि आपका सहयोग बना रहा तो हम आगामी पोस्‍टों में हिन्‍दी ब्‍लाग प्रवेशिका जारी रखेंगें ।

Friday, January 7, 2011

हिन्दी ब्लाग प्रवेशिका 1 : ब्लाग में न्यू पोस्ट के विकल्पों की जानकारी


(यह पोस्ट हिन्दी बलोग आरम्भ से ली गयी है | इसके लेखक श्री संजीव तिवारी है | )
आपने सफलतापूर्वक अपना ब्‍लाग बना लिया है और गूगल के हिन्‍दी टूल के माध्‍यम से हिन्‍दी में पोस्‍ट भी पब्लिश कर लिया है । इसके बावजूद कई नये ब्‍लागर्स, पोस्‍ट तो नियमित तौर पर पब्लिश कर लेते हैं किन्‍तु उन्‍हें न्‍यू पोस्‍ट पेज के अवयवों के संबंध में पूर्ण जानकारी नहीं होती । इसलिये नये ब्‍लागर्स की सुविधा के लिये हम यहां पोस्टिंग संबंधी संपूर्ण जानकारी क्रमिक रूप में प्रस्‍तुत कर रहे हैं :-

जब आप अपने ब्‍लाग में कोई नई प्रवृष्टि करने के लिये साईन इन डैशबोर्ड न्‍यू पोस्‍ट में आते हैं तो वहां इस चित्र के अनुसार पोस्‍ट विंडो के अतिरिक्‍त 20 विकल्‍प प्राप्‍त होते हैं जिसका विवरण इस प्रकार है -

(पूर्ण आकार के लिये फोटो को क्लिक करें)
1 पोस्‍ट शीर्षक : पोस्‍ट करने के पूर्व अपनी सामाग्री का शीर्षक यहां लिखें जो आपके ब्‍लाग में मोटे अक्षरों से इस प्रवृष्टि के लिंक सहित प्रदर्शित होगा । ब्‍लाग में इसी शीर्षक को क्लिक करने पर पोस्‍ट की जाने वाली सिर्फ यह सामाग्री ही प्रदर्शित होगी एवं इसके नीचे इस प्रवृष्टि पर की गई टिप्‍पणियां भी प्रदर्शित होगी । कई बार देखा जाता है कि कि ब्‍लागर्स बिना शीर्षक डाले ही पोस्‍ट पब्लिश कर देते हैं जिससे टिप्‍पणी देने व देखने में असुविधा होती है ।

2 फोंट : यह सुविधा अभी अंग्रेजी भाषा के लिए ही उपलब्‍ध है । हिन्‍दी में मंगल यूनिकोड के अतिरिक्‍त कोई अन्‍य फोंट यूनि‍कोडित नहीं है इस कारण हमारे पास अभी फोंट संबंधी अन्‍य विकल्‍प उपलब्‍ध नहीं है ।

3 टेक्‍स्‍ट साईज : यह हमारी प्रवृष्टि के शव्‍दों को विभिन्‍न आकार में प्रदर्शित करने का विकल्‍प देता है । ब्‍लागर्स प्रवृष्टि में विषय के अनुसार शव्‍दों को छोटा बडा कर के अपना संप्रेषण प्रभावी बना सकता है ।

4 बोल्‍ड व इटालिक विकल्‍प : उपरोक्‍त विकल्‍प के अनुरूप यह शब्‍दों को बोल्‍ड व इटालिक बनाता है । इसके लिये शव्‍द को सलेक्‍ट कर इस बटन को क्लिक करना होता है ।

5 रंग विकल्‍प : विकल्‍प 4 जैसा ही शव्‍दों को अलग अलग रंगों में प्रस्‍तुत करने के लिए इस विकल्‍प का प्रयोग करें । शव्‍दों को सलेक्‍ट कर इस विकल्‍प को क्लिक करने पर विभिन्‍न रंग प्रस्‍तुत होते हैं उनमें से किसी एक रंग को क्लिक करने पर शव्‍द के रंग बदले जा सकते हैं ।

6 लिंक विकल्‍प : यह विकल्‍प पोस्‍ट सामाग्री में उल्‍लेखित अन्‍य वेबसाईट, ब्‍लाग या अपने पूर्व पोस्‍ट के संदर्भों को लिक सहित प्रस्‍तुत करने की सुविधा प्रदान करता है । किसी शव्‍द या शव्‍द समूह में लिंक लगाने के लिए पहले उसे सलेक्‍ट करें फिर लिंक विकल्‍प को क्लिक करें । इससे एक छोटा विंडो खुलेगा जिसमें http:// लिखा होगा । यहां संदर्भित वेबसाईट, ब्‍लाग या अपने पूर्व पोस्‍ट का यूआरएल एड्रेस कापी कर पेस्‍ट कर देवें व सेव कर लेवें । आपके शव्‍दों में लिंक लग जायेगा जो ब्‍लाग पब्लिश होने के बाद उन शव्‍दों में नजर आयेगा ।

7 टेक्‍स्‍ट एलाईनमेंट विकल्‍प : यह विकल्‍प प्रवृष्टि के शव्‍दों को दायां बायां, बीच में एवं जस्‍टीफाई मोड में प्रस्‍तुत करने के लिए उपयोग में लाया जाता है । इस संबंध में नये ब्‍लागर्स के लिये सलाह यह है कि वे जस्‍टीफाई विकल्‍प का चयन न करें क्‍योंकि इससे फायर फाक्‍स उपयोक्‍ता को शव्‍द ठीक से नजर नहीं आता ।

8 वर्ड्स मल्‍टी लेवल व इनवाईटेड कामा विकल्‍प : यह विकल्‍प सामान्‍यतया हिन्‍दी ब्‍लागर्स उपयोग नहीं करते इसमें अंग्रेजी भाषा के लिए बेहतर शव्‍द प्रदर्शन विकल्‍प मौजूद हैं । इसके प्रयोग के संबंध में मुझे ज्‍यादा जानकारी नहीं है ।

9 स्‍पैल चैक विकल्‍प : यह विकल्‍प हिन्‍दी प्रयोक्‍ताओं के लिये अभी पूरी तरह से सक्षम नहीं हो पाया है ।



10 फोटो अपलोड विकल्‍प : जैसे ही हम इस विकल्‍प को क्लिक करते हैं एक विंडो खुलता है जो इस चित्र की तरह दिखता है । अब आप इसमें अपने हार्ड डिस्‍क में पहले से सेव फोटो को ब्राउज करें, फोटो को शव्‍दों के किस एलाईमेंट में सेट करना है उसके लिये दायें बायें या मध्‍य में रखने के लिए नीचे दिये गये बिंदी में क्लिक करें । यदि आप पहली बार फोटो अपलोड कर रहे हों तो कापीराईट नियमों को स्‍वीकारने संबंधी खाने को क्लिक करें । अब फोटो अपलोड करें बटन को क्लिक करें । फोटो अपलोड होना आरंभ हो जायेगा, जैसे ही यह प्रक्रिया पूर्ण होगी उस विंडो में अपलोड चित्र के साथ पूर्ण करें या डन बटन उभरेगा जिसे क्लिक करें । आपका फोटो आपके न्‍यू पोस्‍ट पेज में आ जावेगा, यह फोटो सदैव आपके पोस्‍ट के उपरी सिरे पर ही अपलोड होगा अब आप इसे सलेक्‍ट कर माउस से ड्रैग करते हुए अपने इच्छित शव्‍द समूह या पैराग्राफ के पास लगा सकते हैं ।

11 वीडियो अपलोड विकल्‍प : जैसे फोटो अपलोड किया है लगभग उसी तरह से वीडियो अपलोड किया जा सकता है । आपके 100 एमबी तक के वीडियो गूगल वीडियो के द्वारा यहां अपलोड हो सकता है ।

12 इरेजर विकल्‍प : यह विकल्‍प शव्‍दों को हटाने के लिये प्रयोग में लाया जाता है जिसकी आवश्‍यकता प्राय: नहीं पडती यदि पडती भी है तो हम बैकस्‍पेस या डिलीट की के प्रयोग से शव्‍दों को हटा सकते हैं ।

13 हिन्‍दी व अन्‍य भारतीय भाषा के विकल्‍प : यह विकल्‍प हमें रोमन की के साथ भारतीय भाषाओं को प्रस्‍तुत करने का साधन उपलब्‍ध कराता है । इसमें हिन्‍दी के ‘अ’ शव्‍द को क्लिक करने के बाद रोमन में टाईप करने पर इस पोस्‍ट में शव्‍द हिन्‍दी भाषा में प्रस्‍तुत होते हैं । ज्‍यादातर हिन्‍दी ब्‍लागर्स हिन्‍दी के लिये अलग अलग साफ्टवेयर टूल का उपयोग करते हैं इस कारण इस विकल्‍प का उपयोग प्राय: कम ही होता है ।
14 एचटीएमएल संपादन : यदि आप एचटीएमएल के जानकार हैं तो इस बटन के द्वारा पोस्‍ट खिडकी में एचटीएमएल भाषा में प्रवृष्टि लिख सकते हैं या अपने सामान्‍य भाषा में लिखी गई प्रवृष्टि में एचटीएमएल कोड आदि यहां जाकर लगा सकते हैं ।

15 : सामान्‍यतया न्‍यू पोस्‍ट के पेज ओपन होने पर यह विकल्‍प प्रभावी रहता है । इस विकल्‍प को क्लिक करने की आवश्‍यकता एचटीएमएल संपादन के बाद उसके प्रभाव को देखने के लिये किया जाता है । यदि आप सामान्‍य लेख, कविता, कहानी, फोटो या वीडियो अपने प्रविष्टि में शामिल करते हैं तो इस विकल्‍प को क्लिक करने की आवश्‍यकता ही नहीं पडती ।

16 प्रीव्‍यू पूर्व दर्शन विकल्‍प : जब हम उपरोक्‍त विकल्‍पों के माध्‍यम से अपना पोस्‍ट पूर्ण कर लेवें तब ब्‍लाग में पब्लिश होने पर यह प्रवृष्टि कैसे नजर आयेगी इसे देखने के लिये इस विकल्‍प का प्रयोग करें । जब आप इसे क्लिक करेंगें तो पोस्‍ट विंडो बंद हो जायेगा और उसके नीचे पूर्वदर्शन प्रस्‍तुत होगा जिसमें आपकी प्रवृष्टि नजर आयेगी । प्रवृष्टि में किसी प्रकार के संपादन की आवश्‍यकता होने पर पूर्वदर्शन के स्‍थान पर पूर्वदर्शन हटायें लिखे हुए शव्‍द को क्लिक करें पुन: पोस्‍ट विंडो खुल जायेगा जिसमें आप संपादन कर सकेंगें । यदि किसी भी प्रकार से संपादन की आवश्‍यकता न हो तो आगे बढे ।

17 पोस्‍ट प्रकाशन विकल्‍प : इसे क्लिक करने पर पोस्‍ट विंडो में अतिरिक्‍त अवयव जुडते हैं जिसमें टिप्‍पणी को सक्षम करने या रोकने संबंधी विकल्‍प होता है जिसे सदैव सक्षम ही रखें इससे आपके पाठक आपको टिप्‍पणी दे सकेंगें । इसके नीचे पोस्‍ट पब्लिश करने का दिनांक व समय का विकल्‍प होता है जो प्राय: ब्‍लागर्स डाट काम स्‍वत: ही डिफाल्‍ट लेता है । यदि आप अपने पोस्‍ट को आगे की तिथियों में पब्लिश करना चाहें तो यहां आगामी तिथि व समय डालें इससे आपका पोस्‍ट शेड्यूल्‍ड हो जावेगा और उसी दिन व समय पर पब्लिश होगा ।

18 लेबल विकल्‍प : यह ब्‍लाग का अतिमहत्‍वपूर्ण अंग है । यहां हमारे प्रविष्टियों से संबंधित छोटे शब्‍दों का समावेश किया जाता है जिसके सहारे सर्च इंजन, पाठक को हमारे ब्‍लाग तक खींच कर लाता है । यहां एक से अधिक लेबलों का प्रयोग किया जा सकता है किन्‍तु प्रत्‍येक लेबल के बीच में कामा का प्रयोग किया जाता है । ज्‍यादातर ब्‍लागर्स लेबल को अपने विषय संदर्भ के रूप में भी प्रयोग करते हैं ।

19 पब्लिश पोस्‍ट : यदि आपने सभी विकल्‍पों का समुचित उपयोग करते हुए अपनी प्रवृष्टि पूर्ण कर ली है तो इस बटन को क्लिक कर अपना पोस्‍ट पब्लिश कर सकते हैं । इसे क्लिक करने के बाद आपका पोस्‍ट पब्लिश होकर ब्‍लाग का स्‍वरूप ग्रहण कर लेता है और जैसे ही हम इस की को क्लिक करते हैं फीड एग्रीगेटरों को इसकी फीड तत्‍काल प्राप्‍त हो जाती है और वे कुछ क्षणों के पश्‍चात आपके पोस्‍ट को अपने साईट में दिखाने लगते हैं ।

20 सेव पोस्‍ट : इस बटन के द्वारा आप अपनी प्रवृष्टि को बाद में पुन: संपादन या प्रकाशन के लिये सेव कर के रख सकते हैं जो एडिट पोस्‍ट पेज में जाकर सेव होता है ।

नये हिन्‍दी ब्‍लागर्स से अनुरोध है कि वे इसके अतिरिक्‍त हिन्‍दी में उपलब्‍ध मेरे अग्रजों के अन्‍य पोस्‍टों को भी पढे । सर्वज्ञ में उपलब्‍ध जानकारी को देखें व चिट्ठाकार गूगल ग्रुप के सदस्‍य बने । आरंभिक तौर पर उपरोक्‍त जानकारी को पढ कर धीरे धीरे स्‍वयं सक्षम हो जावेंगें और बेहतर हिन्‍दी ब्‍लागिंग करने में सक्षम होंगें एवं अंतरजाल में हिन्‍दी को समृद्ध करेंगें ।

यदि आप इससे लाभन्वित होते हैं तो आपसे अनुरोध है कि यहां टिप्‍पणियों से हमें अपनी राय से अवगत करायें । हम आगे समय समय पर हिन्‍दी ब्‍लाग प्रवेशिका संबंधी अन्‍य पोस्‍ट भी प्रस्‍तुत करने का प्रयत्‍न करेंगे ।