यह बलोग हिन्दी ब्लोगरो की सहायता हेतु बनाया गया है इस ब्लॉग का कोइ आर्थिक उधेश्य नहीं है जो लोग इस क्षेत्र में नए है ये बलोग उनकी सभी शंकाओं का समाधान कर पायेगा ये धारणा रख कर इसे बनाया गया है इसमें जिन ब्लोगों की पोस्ट चोरी से लगाई गयी है,उन सभी ब्लोगरो से क्षमायाचना चाहते है आप इस ब्लॉग हेतु मागदर्शन करके हिन्दी ब्लॉग हित में जरूर मदद करे

Saturday, January 8, 2011

हिन्दी ब्लाग प्रवेशिका 3 : ब्लाग टूल

(यह पोस्ट हिन्दी बलोग आरम्भ से ली गयी है | इसके लेखक श्री संजीव तिवारी है | )
आपने देखा होगा कि कई ब्‍लागर अपने ब्‍लाग के साईडबार में विभिन्‍न टूल का प्रयोग करते हैं जिससे उन्‍हें अपने ब्‍लाग के प्रमोशन में सहायता मिलती है वहीं उन टूलों से ब्‍लाग की सजावट भी हो जाती है । आज हम नये ब्‍लागर्स के लिये ब्‍लाग प्रमोशन के कुछ टूलों के संबंध में जानकारी प्रदान कर रहे हैं -

ब्‍लाग का पंजीकरण : ब्‍लाग निर्माण एवं उस पर पठनीय सामाग्री डालने के बाद भी यह आवश्‍यक नहीं होता कि पाठक आपके ब्‍लाग तक सीधे यूआरएल टाईप कर के आयें । इसके लिए हमें लोकप्रिय फीड एग्रीगेटरों में पंजीकरण कराना आवश्‍यक होता है क्‍योंकि ज्‍यादातर पाठक इन्‍हीं फीड एग्रीगेटर वेबसाईटों के माध्‍यम से आपके ब्‍लाग तक पहुचते हैं । अंग्रेजी ब्‍लागों के लिए ढेरों फीड एग्रीगेटर व ब्‍लाग डायरेक्‍ट्री मौजूद हैं किन्‍तु हिन्‍दी ब्‍लागों के लिए अभी बहुत कम ब्‍लाग फीड एग्रीगेटर हैं । आप नीचे दिये गये फीड एग्रीगेटरों के वेबसाईटों में जाकर वहां दिये गये पंजीयन प्रक्रिया को पूर्ण कर अपने ब्‍लाग का पंजीयन करा सकते हैं -


हो सकता है इसके अतिरिक्‍त भी हिन्‍दी के फीड एग्रीगेटर मौजूद हो तो कृपया हमें टिप्‍पणी के माध्‍यम से अवगत करायें ।

सांख्यिकी उपकरण : यह उपकरण आपके ब्‍लाग में आने वाले पाठकों की सांख्यिकीय जानकारी प्रदान करता है । इन्‍हीं उपकरणों की सहायता से आप अपने ब्‍लाग में आये पाठकों की संख्‍या एवं कहां से आये व कहां गये की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं । यह अपकरण आपके ब्‍लाग को प्रत्‍यक्ष रूप से प्रमोट नहीं करती किन्‍तु आप इनसे प्राप्‍त जानकारी के आधार पर अपने लेख के विषय, स्‍तर व विज्ञापने का प्रबंधन कर सकते हैं । आप इन साईटों में विजिट कर पंजीयन प्रक्रिया अपना कर वहां से प्राप्‍त एचटीएमएल कोड को अपने ब्‍लाग के साईडबार में लगा कर इसका फायदा उठा सकते हैं । कुछ लोकप्रिय साईटों की जानकारी हम यहां दे रहे हैं ।

ईमेल सदस्यता सेवा उपकरण : आपके ब्‍लाग मे डाले गये लेखों को नियमित रूप से पाठकों तक स्‍वनियंत्रित इमेल के द्वारा पहुचाने के लिए इस उपकरण की आवश्‍यकता होती है । हिन्‍दी ब्‍लागों के लिए ज्‍यादातर गूगल के फीडबर्नर का प्रयोग ही ज्‍यादा किया जाता है । कुछ उपकरण प्रदाताओं के यूआरएल यहां हैं -

ब्लॉग पोल उपकरण : प्रत्‍येक ब्‍लागर अपने ब्‍लाग में अपनी बेहतर प्रस्‍तुति देता है और चाहता है कि उसके इस कार्य या ब्‍लाग में डाले गये सामाग्री को पाठक पसंद करें । इसके लिए ब्‍लागर्स अपने ब्‍लाग में पाठकों की पसंद को मतों के रूप में प्राप्‍त करने के लिए इन उपकरणों का प्रयोग करते हैं जिसमें कई सेवा प्रदाता आपके ब्‍लाग पर ही एवं कई अपने वेबसाईट में इसका परिणाम प्रदर्शित करते हैं । कुछ सेवाप्रदाओं के वेबसाईट यहां हैं -

ब्लॉग के अन्य उपकरण
Pingoat यह आपके ब्‍लाग को पिंगिंग सेवा प्रदान करता है ।
BlogRolling
यह ब्‍लाग रोल सेवा प्रदान करता है ।
Creative Commons यह कॉपीराइट सुरक्षा सेवा प्रदान करता है ।
Copyscape
यह अन्‍य साईटों में आपकी सामाग्री चोरी या उपयोग की जानकारी ट्रैक करता हैं ।
coComment
आपके विभिन्न ब्लॉगों की टिप्पणियों का ट्रैक एक केंद्रीय स्थान पर प्रस्‍तुत करता है ।
Digg
एक महत्वपूर्ण सामाजिक बुकमार्क साइट
YouTube अपने ब्लॉग पर वीडियो डालने के लिए एवं अपने वीडियो अंतरजाल पर साझा करने के लिए एक महत्‍वपूर्ण साईट ।
blip.tv
एक अन्य वीडियो अपलोड उपकरण
यहां दिये गये लिंक संपूर्ण नहीं हैं, ब्‍लाग की बढती लोकप्रियता नें अंतरजाल में नित नये सुविधा प्रदाताओं को उतारा है । इन लिंकों के अतिरिक्‍त ब्‍लागर्स खोज विकल्‍पों से अंतरजाल में उपलब्‍ध करोडो ब्‍लागिंग उपकरणों का प्रयोग अपनी सुविधानुसार कर सकता है । ऐसे लेख भी हजारों की संख्‍या में अंग्रेजी में उपलब्‍ध हैं यदि आप ब्‍लाग तकनीक की जानकारी चाहते हैं तो संबंधित अंग्रेजी ब्‍लागों से इसे प्राप्‍त कर सकते हैं । हमारा प्रयास आपको हिन्‍दी ब्‍लागिंग के लिए सक्षम बनाना है ताकि अंतरजाल में हिन्‍दी का विकास हो (यद्धपि पिछले छ: महीनों के आकडों के अनुसार अंतरजाल में सेक्‍स से संबंधित हिन्‍दी का विकास सर्वाधिक हुआ है । इसे अपवादस्‍वरूप स्‍वीकारते हुए) यदि आप स्‍वयं इस तकनीक को सीखना चाहते हैं तो ‘जुगाड’ और ‘काडी’ कर के ही सीखा जा सकता है ।
हम आपको हर तकनीक हाथ पकड कर नहीं सिखा सकते और न ही हमारे पास स्‍वयं इतना समय है कि आप सभी के ब्‍लाग को व्‍यक्तिगत रूप से उपकरणों से सक्षम बना सकें । आपसे अनुरोध है कि अभ्‍यास करते रहें हमने भी ब्‍लागिंग किसी स्‍कूल या संस्‍था से नहीं सीखी है, भारतीय ‘जुगाड’ और छत्‍तीसगढिया ‘काडी’ पद्धति से आज भी सीखने का क्रम जारी है ।
संजीव तिवारी

No comments:

Post a Comment